रेल यात्रियों को मिली बड़ी राहत, 12 अक्टूबर से चलेगी मालदा-दिल्ली-फरक्का एक्सप्रेस

कोरोना काल के चलते रेल यात्रियों के लिए सफर पर रोक लग गई थी। पर अनलॉक 5.0 के तहत अब अधिकतर चीजों पर छूट मिल गई है। ऐसे में रेलवे यात्रियें के लिए एक बड़ा तोफा रेलवे बोर्ड ने दिया है। यात्रियों के लिए ट्रेनों के संचालन का एलान किया गया है।अब यात्रियों के लिए सफर आसान हो गया है। आपको बता दे कि साहिबगंज जिले से गुजरने वालीं तीनों ट्रेनों को रेलवे बोर्ड से मंजूरी मिल गई है। इन ट्रेनों का परिचालन 12 अक्टूबर से होगा। आठ अक्टूबर से आरक्षण शुरू होगा। इससे दुर्गा पूजा सहित अन्य त्योहारों को लेकर यात्रियों को राहत मिलेगी।

ये दोनों ट्रेनें कोविड-19 स्पेशल के रूप में चलाई जायेंगी। डिवीजन के आदेश के बाद ऐसी उम्मीद जतायी जा रही है कि लोगों को रिजर्वेशन काउंटर से 10 अक्टूबर से टिकट मिलना शुरू हो जायेगी। पहले ये ट्रेन 1 अक्टूबर से चलने वाली थी, जो रेलवे द्वारा स्थगित कर दिया गया था। सांसद विजय हांसदा की पहल पर 5 अक्टूबर से दोनों ट्रेनें चलने की बात सामने आ रही थी। मालदा रेल मंडल डीआरएम कार्यालय से दोनों ट्रेन चलने का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है।

LIVE TV