रेलवे ट्रैक पर सांड के आते ही थम गई तेजस एक्सप्रेस, स्टेशन मास्टर को दी गई जानकारी

Unnao: कानपुर रेल रूट पर बुधवार देर शाम दिल्ली से जा रही तेज रफ्तार में तेजस एक्सप्रेस ट्रेन की रफ्तार उस वक़्त थम गई जब रेलवे ट्रैक पर अचानक सांड आ गया। सांड देख चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोक दिया। ट्रेन रुकते ही स्टेशन पर मौजूद सुरक्षा में लगे RPF-GRP कर्मियो में हड़कम्प मच गया। स्टेशन से चालक की ओर दौड़े लेकिन सांड के हट जाने से ट्रेन चालक ने ट्रेन आगामी स्टेशन को रवाना कर दिया।

कानपुर पुल बांया किनारा (गंगाघाट) रेलवे स्टेशन से देर शाम दिल्ली से चलकर कानपुर होते हुए लखनऊ जा रही कारपोरेट तेजस एक्सप्रेस ट्रेन डाउन लाइन से होते हुए स्पीड से जा रही थी। इसी दौरान ऋषि नगर केबिन के पास समय करीब 08:53 बजे लगे सिग्नल के सामने अचानक रेलवे ट्रैक पर सांड आ गया। रेलवे ट्रैक पर सांड देख चालक ने आनन-फानन में इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोक दिया।

ट्रेन के रुकते ही गंगाघाट स्टेशन पर मौजूद RPF-GRP कर्मियों में हड़कम्प मच गया। कर्मी कोच देखने लगे औरई चालक की कोच की तरफ भागे। करीब एक मिनट बाद ट्रैक से सांड भाग गया। जिसके बाद चालक ने ट्रेन को लखनऊ की ओर रवाना कर दिया साथ ही चालक ने वॉकी टोकी से स्टेशन मास्टर को जानकारी देकर मामले को नोट कराया है।

LIVE TV