रिलायंस कैपिटल ने जुटाए 30 करोड़ डॉलर
मुंबई| अनिल अंबानी के नेतृत्व वाले रिलायंस समूह की कंपनी रिलायंस कैपिटल ने गैर परिवर्तनीय ऋणपत्र (डिबेंचर) से 30 करोड़ डॉलर जुटाए हैं, जिसकी अवधि 5-10 साल है। कंपनी ने नियामक में दाखिल अपनी रपट में यह जानकारी दी।
रिलायंस कैपिटल का कमाल
रिलायंस कैपिटल के निदेशक और समूह के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सैम घोष ने कहा, “इस निधि का इस्तेमाल कंपनी मौजूदा उधारी को बढ़ाने और उधारी कारोबार को आगे बढ़ाने के लिए करेगी।”
बंबई शेयर बाजार को दी गई जानकारी में कंपनी ने बताया कि उसके निर्गम का आकार 1,000 करोड़ रपये था जिस पर 1,000 करोड़ रपये के अतिरिक्त अभिदान को रखने की सीमा थी। इस प्रकार कुल मिलाकर 2,000 करोड़ रपये जुटाए गए।
कंपनी ने कहा कि उसके निर्गम को पूर्ण अभिदान मिला है और इसे बंबई शेयर बाजार में सूचीबद्ध किया जायेगा।