रियो डी जनेरियो| ब्राजील के थियागो ब्राज डा सिल्वा ने रियो ओलम्पिक खेलों की पोल वॉल्ट स्पर्धा के पुरुष वर्ग में स्वर्ण पदक जीता।
डा सिल्वा ने सोमवार को फ्रांस के गत विजेता रेनॉड लाविलेनी को हराकर स्पर्धा में जीत हासिल की।
अब तक के अपने सबसे बड़े और रियो ओलम्पिक में भी सबसे बड़े दल के रूप में उतरे ब्राजीलियाई दल की अपेक्षा से काफी कम पदक जीतने पर आलोचनाएं हो रही हैं।
हालांकि डा सिल्वा ने मेजबान को दूसरा स्वर्ण दिलाकर मेजबान के लिए दिन सुनहरा कर दिया।
सोमवार को हुई अन्य स्पर्धाओं में महिलाओं की 400 मीटर रेस के स्वर्ण पदक पर बहमास की धाविका शौने मिलर ने कब्जा जमाया।
पोल वॉल्ट स्पर्धा में गत विजेता लाविलेनी को रजत पदक से संतोष करना पड़ा, जबकि अमेरिका के सैम केंड्रिक्स को कांस्य पदक हासिल हुआ।
ब्राजील को रियो ओलम्पिक में दूसरा स्वर्ण पदक हासिल हुआ है। इससे पहले मेजबान देश को जूडो खिलाड़ी रफाएल सिल्वा ने महिलाओं की 57 किलोग्राम जूडो स्पर्धा में स्वर्ण पदक दिलाया था।
दो स्वर्ण सहित कुल 9 पदक जीतकर अब ब्राजील पदक तालिका में 16वें स्थान पर पहुंच गया।