राम मंदिर निर्माण में मुस्लिम समाज के लोगों ने कायम की मिसाल, साथ मिलकर किया ये काम
REPORT – Rupesh srivastava
फैजाबाद- अयोध्या में एक बार फिर सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल देखी गई। राम मंदिर समर्थक मुस्लिमों ने राम मंदिर कार्यशाला में पहुंचकर तराशे गए पत्थरों में लगी काई व फफूंदी को साफ किया।
मुस्लिमों के साथ अयोध्या के संत महंत भी पत्थर की सफाई करते दिखे। यही नहीं राम के सम्मान में मुस्लिम भी मैदान में घोष के साथ तिरंगा लेकर मुस्लिमों ने कार्यशाला में लहराया। इस दौरान मंदिर समर्थक मुस्लिम बबलू खान ने कहा कि जितना हिंदू का राम पर हक है उतना हक मुसलमानों का भी है। कुछ कट्टरपंथी लोग समाज को बरगलाने का काम किया है।
हिंदू और मुस्लिम को भड़काने का काम किया ह। हम राम को मानने वाले हैं और विश्वास है कि जल्द से जल्द देश के विकास के लिए जैसे जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाई गई है कि पूरे देश में एक ही कानून हो वैसे ही अयोध्या में राम का मंदिर भी बनेगा।जम्मू कश्मीर के रहने वाले लोग भी हिंदुस्तानी थे और अब वह पूरी तरह से आजाद हो चुके हैं। कश्मीरी घुट घुट कर जी रहे थे।
पकड़ा गया लूट के मामले में फरार चल रहा 25 हजार का इनामी
लेकिन अब कश्मीर में विकास की गंगा बहेगी।बबलू खान ने कहा कि अगर देश का विकास करना है तो अयोध्या में राम का मंदिर बनना जरूरी है राम का मंदिर बनने के बाद ही देश के विकास में और गति आएगी। इस दौरान चौबुर्जी मंदिर के महंत बृजमोहन दास व हिंदू धाम के राघवेश दास वेदांती भी साधु संतों के साथ मौजूद रहे।