राज ठाकरे ने अब सुप्रीम कोर्ट को दिखाया ठेंगा, नहीं माना आदेश
मुंबई : महाराष्ट्र के एक स्कूल में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने सरेआम सुप्रीम कोर्ट के आदेश की धज्जियाँ उड़ा दीं. सुप्रीम कोर्ट के फैसले को न मानते हुए मनसे ने दही हांडी को 42 फीट की ऊँचाई पर लगाया. मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने भी सुप्रीम कोर्ट के आदेश को मानने से इनकार कर दिया.
यह भी पढ़ें; ‘लगान’ से इस एक्ट्रेस को लगी श्रीकृष्ण की लगन
राज ठाकरे की पार्टी के नेता
पार्टी के नेता अविनाश जाधव ने कहा, ‘हमारे प्रतियोगी कई महीनों से इसकी तैयारी कर रहे हैं. खेल में चोट लगना कोई नई बात नहीं है. यह
एक खेल की तरह है.’
सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार जन्माष्टमी पर दही हांडी के लिए 20 फीट से ऊँचे मानव पिरामिड पर रोक लगाई है.
यह भी पढ़ें; पांच हज़ार साल बाद आज फिर उसी संयोग में जन्मेंगे बांकेबिहारी
कोर्ट ने दही-हांडी में 18 साल से कम आयु के युवाओं की भागीदारी पर भी रोक लगाई है.
प्रशासन का कहना है कि जहां भी आदेश को नहीं माना जाएगा, वहां आयोजकों पर कार्रवाई की जाएगी.
खबरों के मुताबिक, मुंबई के कई इलाकों में 20 फीट से ऊँचें पिरामिड बनाए जा रहे हैं.
जिसमें नाबालिग भी हिस्सा ले रहे हैं. सभी गोविन्दाओं की टी-शर्ट पर कोर्ट के आदेश के विरोध में कुछ लिखा हुआ है. वहीं दादर में इस आदेश के विरोध में काले झंडे भी दिखाए गए. प्रशासन ने दादर में 20 फीट से ऊंचे दही-हांडी को तोड़ दिया.
मुंबई के एक संगठन की याचिका को खारिज करते हुए, कोर्ट ने अपने आदेश में कोई संशोधन नहीं किया है.