कार रोकने से चढ़ा पारा, होमगार्ड को धुना
लखनऊ : राजधानी में अपराधियों के हौसले बुलंदी पर हैं।आम लोग क्या कानून के रक्षक ही अपनी ड्यूटी नहीं कर पा रहे है। ताज़ा मामला राजधानी के वीआईपी क्षेत्र हजरतगंज चौराहे का है।
शुक्रवार दोपहर ट्रैफिक होमगार्ड मुकेश कुमार यादव को एक कार सवार युवकों को रोकना भारी पड़ गया। कार रोके जाने से बौखलाए कार सवार दो युवकों ने सरेआम उसे जमकर पीट दिया।
बाबूखेड़ा निवासी होमगार्ड मुकेश कुमार यादव शुक्रवार दोपहर हजरतगंज चौराहे पर ड्यूटी कर रहा था। रेड सिग्नल होने पर अशोक मार्ग की ओर से आ रहे नैनो कार सवार ने गाड़ी आगे बढ़ा दी। यह देख होमगार्ड मुकेश ने उसे रुकने का इशारा किया तो कार चालक ने उसे रौंदने का प्रयास किया। हालांकि होमगार्ड ने दौड़कर कुछ दूर आगे कार रोक ली।
होमगार्ड के विरोध पर कार सवार गोपाल तिवारी और उसका साथी अजय सिंह बाहर निकले और दोनों ने होमगार्ड को लात-घूसों से पीटना शुरू कर दिया। यह देख राहगीर और धरना प्रदर्शन के लिए ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों और ट्रैफिक पुलिस कर्मियों ने दौड़कर कार सवारों के चंगुल से होमगार्ड को छुड़ाया।
ट्रैफिक पुलिस ने कार सवार दोनो हमलावरों को हजरतगंज पुलिस के सुपुर्द कर दिया। कार सवार गोपाल ने बताया कि वह एक निजी कंपनी में सेल्समैन है और उसके साथी अजय की नादरगंज चुंगी में बिरयानी की दुकान है। दोनों एलडीए कॉलोनी कानपुर रोड के रहने वाले हैं। दोनों निशातगंज स्थित बैंक से लौट रहे थे।
हजरतगंज इंस्पेक्टर विजयमल यादव ने बताया कि होमगार्ड की तहरीर पर कार सवार दोनों युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है । इसके साथ ही चौराहे पर लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाली जा रही है।