टीम इण्डिया का यह ऑलराउंडर तो है कमाल का

रविचंद्रन अश्विननई दिल्ली : टीम इण्डिया को एक नया ऑलराउंडर मिल गया है। भारतीय टीम के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने अपने बल्ले से भी कमाल दिखाया है उससे तो यह बात साबित होती है।

खैर टीम इण्डिया को लम्बे इन्तजार के बाद ही सही लेकिन एक बेहतरीन ऑलराउंडर मिल ही गया।

अश्विन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ जारी तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन शानदार शतक जमाते हुए टीम इंडिया को अच्छी स्थिति में ले आए हैं।

यह भी पढ़ें : …तो शाहरुख के साथ परिणीति नहीं करेंगी काम 

रविचंद्रन अश्विन ने ठोंका चौथा शतक

रविचंद्रन अश्विन ने स्पिनर रोस्टन चेज की गेंद पर छक्का लगाकर सेंचुरी पूरी की। अपने करियर के 35वें टेस्ट मैच में अश्विन ने चौथा शतक जमाया। अश्विन ने यह चारों शतक वेस्टइंडीज के खिलाफ ठोंके हैं।

यह भी पढ़ें : रियो ओलम्पिक : मुक्केबाज मनोज कुमार ने बनाई अंतिम-16 में जगह

अश्विन ने अपने बल्ले के दम पर जो धमाका किया है वैसा कभी सचिन तेंदुलकर भी नहीं कर पाए। वेस्टइंडीज के खिलाफ सचिन ने 21 टेस्ट मैच खेलते तीन ही शतक लगाए। इन मैचों में उन्होंने 54.33 के औसत से 1630 रन बनाए जिसमें 10 अर्धशतक शामिल थे।

वहीं रविचंद्रन अश्विन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले अपने 8 टेस्ट मैचों में 63.62 की औसत से 509 रन बनाए हैं। इसमें चार शतक लगा चुके हैं।

LIVE TV