योगी ने यूपी में महिलाओं को दिया तोहफा, रक्षाबंधन पर फ्री में कर सकेंगी बस में सफर !

उत्तर प्रदेश : सूबे की योगी सरकार ने रक्षाबंधन एक भाई का फ़र्ज़ निभाते हुए महिलाओं के लिए एक बड़ा फैसला लिया है और ये तोहफा दे दिया |रक्षाबंधन पर महिलाओं को रोडवेज की बसों में मुफ्त सफर का तोहफा दिया है | जी हाँ, ये जानकारी यूपी परिवहन विभाग ने ट्वीट कर साझा की |

जब से यूपी में बीजेपी सरकार आई है | इसके आने आने के बाद से पिछले दो सालों से रक्षाबंधन के दिन महिलाओं के लिए बस सफर फ्री दिया जा रहा है |

ये आदेश 14 अगस्त की रात 12 बजे से लेकर 15 अगस्त की रात 12 बजे तक सभी रोडवेज बसों में जारी रहेगा| इस फैसले पर जानकारी देते हुए परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक डॉ. राजशेखर ने ये बात बताई |

 

पहली बार राहुल गांधी ने पीएम मोदी से मांगी मदद , वजह हैं बेहद गंभीर…

 

इसके साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि रक्षाबंधन के त्योहार को मद्देनज़र रखते हुए दिल्ली, मेरठ, आगरा, सहारनपुर, बरेली, लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, गोरखपुर और वाराणसी के साथ-साथ कई शहरों में 13 से 18 अगस्त के बीच अतिरिक्त बस सेवाएं लगाई जाएँगी | जिससे सभी को सुविधा मिल सके |

https://twitter.com/ParivahanUP/status/1159509861534560256?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1159509861534560256&ref_url=https%3A%2F%2Faajtak.intoday.in%2Fstory%2Ffree-travel-women-uttar-pradesh-transport-corporation-buses-rakshabandhan-1-1109277.html

राज्य के परिवहन मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने सभी रोडवेज अफसरों को रक्षाबंधन के अवसर पर विशेष व्यवस्था के लिए तत्काल तैयार रहने का निर्देश दिया है | उन्होंने बसों के साफ-सुथरे करने का भी निर्देश दिया है |

 

LIVE TV