लखनऊ के साथ यूपी के कई जिलों में ‘शोरगुल’ पर बैन, जारी हुआ फतवा
मुंबई। उड़ता पंजाब फिल्म के बाद एक और फिल्म लगातार विवादों में घिरती चली जा रही है। मुजफ्फरनगर दंगों पर बेस्ड फिल्म को यूपी के कई जिलों में बैन कर दिया गया है। मुजफ्फरनगर, कानपुर, गाजियाबाद के साथ-साथ राजधानी लखनऊ में भी शोरगुल को बैन कर दिया गया है।
शोरगुल के एक्टर पर फतवा
वहीं इस फिल्म के मुख्य एक्टर जिम्मी शेरगिल और प्रोड्यूसर के खिलाफ ‘खम्मन पीर बाबा कमेटी’ की तरफ से फतवा जारी किया गया है। फतवे में जिम्मी पर आरोप है कि उन्होंने फिल्म में कुछ ऐसे डायलॉग बोले हैं, जिनसे मुस्लिम कम्युनिटी की भावनाएं आहत हो सकती हैं। इससे राज्य में तनाव भी फैल सकता है।
इसके साथ ही एक बार फिर ‘शोरगुल’ की रिलीज़ डेट को भी बदल दिया गया है। यह फिल्म 24 जून को रिलीज़ होनी थी। लेकिन अब यह फिल्म एक जुलाई को रिलीज़ होगी। वहीं इससे पहले भी फिल्म की डेट को आगे बढ़ाया गया था। पहले ये फिल्म 17 जून को रिलीज़ होनी थी। लेकिन फिल्म उड़ता पंजाब को मिली पब्लिसिटी की वजह से शोरगुल के निर्माताओं ने रिलीज डेट 24 जून कर ली थी।
इस मामले पर फिल्म के निर्माता स्वतंत्र विजय सिंह ने कहा “हमें फिल्म की रिलीज़ की तारीख बढ़ाने के लिए बाध्य किया गया है।” उन्होंने कहा ‘’हमारे आश्वासनों के बाद भी कई थियेटर चेन्स फिल्म को प्रदर्शित न करने के अपने फैसले पर कायम हैं। पहली बार फिल्म निर्माण के बाद समर्थन न मिलने के कारण हम खुद को असहाय महसूस कर रहे हैं।”
निर्माता ने कहा, “फिल्म में आम आदमी के लिए सशक्त संदेश है। हमें उम्मीद है कि प्रस्तावित तारीख पर फिल्म के आसानी से रिलीज होने में हमें जनता का पूरा समर्थन मिलेगा।” फिल्म में संजय सूरी, नरेंद्र झा, हितेन तेजवानी, एजाज खान, सुहा गेजेन और दीपराज राणा भी रोल प्ले कर रहे हैं।
बीजेपी के फायर ब्रांड नेता एवं मेरठ की सरधना सीट से विधायक संगीत सोम पहले ही फिल्म के प्रदर्शन का विरोध करने की घोषणा कर चुके हैं। संगीत सोम का आरोप है कि फिल्म में उदारवादी नेताओं की भूमिका को गलत तरीके से पेश किया गया है।