नेट-जेआरएफ और पीएचडी धारकों को नहीं करना पड़ेगा इंतजार
नई दिल्ली। नेट-जेआरएफ और पीएचडी धारकों को अब नौकरी की तलाश में नहीं भटकना पड़ेगा। डिग्री धारकों को नौकरी के अच्छे अवसर दिलाने के लिए यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन (यूजीसी) ने बेहतरीन कदम उठाया है।
किसी भी विषय में नेट-जेआरएफ और पीएचडी कर चुके युवाओं को अब सीधे जॉब की सूचना मिलेगी।
इसके लिए यूजीसी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
इस पर कैंडीडेट अपना प्रोफाइल बनाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
रजिस्ट्रेशन के बाद इसके जरिये उन्हें देशभर के शिक्षण संस्थानों में वैकेंसी की जानकारी प्राप्त होगी।
यूजीसी का मकसद
देश में कुल 712 ऐसी यूनिवर्सिटीज हैं, जिन्हें यूजीसी की मान्यता प्राप्त है।
इनमें 330 स्टेट यूनिवर्सिटी हैं, वहीं 128 यूनिवर्सिटीज को डीम्ड यूनिवर्सिटी का दर्जा प्राप्त है।
सेंट्रल यूनिवर्सिटी के तौर पर 46 यूनिवर्सिटी हैं। प्राइवेट यूनिवर्सिटियों की संख्या 208 है।
इन यूनिवर्सिटीज में असिसटेंट प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर, प्रोफेसर के सैकड़ों पद खाली है।
इसके अलावा नॉन टीचिंग पोस्ट के भी कई पद खाली हैं। लेकिन कैंडिडेट्स को इनकी सूचना नहीं मिल पाती है।
ऐसे में वेबसाइट के जरिये कैंडीडेट नौकरी से संबंधित वो तमाम जानकारी मिल सकेंगी जो वो जानना चाहते हैं।
ऐसे करने रजिस्ट्रेशन
कैंडीडेटस् को यूजीसी की वेव साइट पर जाकर अपनी प्रोफाइल बनानी होगी।
इस प्रोफाइल में उनको अपनी योग्यता से संबंधित विवरण देना होगा।
सफल रजिस्ट्रेशन के बाद उन्हें विभिन्न यूनिवर्सिटिज में खाली पदों के संबंध में सूचना मिलनी शुरू हो जाएगी।