युवक को ट्रक ने टक्कर मारी, मौके पर हुई मौत

बरेली के पार्शा खेड़ा इंडस्ट्रियल एरिया मे बदौन के एक युवक की मौत , विनोद किसी काम से गये थे सड़क पार करते समय उसको ट्रक ने टक्कर मार दी जिससे वो ट्रक के पहिए के नीचे आ गया और मौके पर ही मौत हो गयी, विनोद बदौन के बीलसी तहसील थाने के बुधनी का रहने वाला था पुलिस ने पंचनामा कर बॉडी पोस्टमार्टम को भेजी|

LIVE TV