यासीन ब्राहीमी को अपने साथ जोड़ना चाहता है एवर्टन
लंदन: इंग्लिश प्रीमियर लीग क्लब एवर्टन अल्जीरियाई अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी यासीन ब्राहीमी के साथ करार करना चाहता है।
ब्रिटिश मीडिया के मुताबिक एवर्टन ने इसके लिए प्रयास शुरू कर दिए हैं और इस दिशा में उसकी ब्राहीमी के मौजूदा क्लब पोरटो के साथ बातचीत चल रही है।
ग्रानाडा से पोरटो का रुख करने के बाद से ब्राहीमी अब तक 77 मैचो में 21 गोल कर चुके हैं।
अगर एवर्टन यासीन ब्राहीमी के साथ करार करने में सफल होता है तो यह इस सीजन में उसका पांचवां नया करार होगा।