बिहार : बस व मोटरसाइकिल की टक्कर में तीन की मौत

यात्री बस और मोटरसाइकिलबिहारशरीफ| बिहार के नालंदा जिले के अस्थावां थाना क्षेत्र में गुरुवार की शाम एक यात्री बस और मोटरसाइकिल के बीच हुई सीधी टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई।

यात्री बस और मोटरसाइकिल में टक्कर

पुलिस के अनुसार, शेखपुरा के मेंहसु गांव निवासी रंजीत कुमार अपने पुत्र और एक अन्य रिश्तेदार के साथ एक ही मोटरसाइकिल पर सवार होकर बिहारशरीफ से वापस अपने घर लौट रहे थे। इसी क्रम में ढेबीबीघा गांव के समीप विपरीत दिशा से आ रही यात्री बस ने मोटरसाइकिल को ठोकर मार दी।

अस्थावां के थाना प्रभारी राजीव रंजन राय ने बताया कि घटनास्थल पर ही रंजीत कुमार और उनके पुत्र साहिल की मौत हो गई जबकि उनके रिश्तेदार गौरव कुमार ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

राय ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल भेज दिया गया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

LIVE TV