मौलाना अतहर के 40वें की मजलिस में पहुंचे राजनाथ सिंह
सुबह 10 बजे आयोजित होने वाली मजलिस में पाकिस्तान के शिया धर्मगुरु अल्लामा हाफिज तसददुक हुसैन ने खिताब किया।
मजलिस में मुंबई के पूर्व राज्य सभा सदस्य डॉ. अख्तर हसन रिजवी, खोजा जमात के अध्यक्ष सफदर एच करम अली, आयत उल्लाह सीस्तानी के प्रतिनिधि अहमद अली आब्दी शामिल हुए।
इसके अलावा यूरोप से मौलाना सैयद मोहम्मद मूसवी, नासिर अब्बास, अमेरिका से सरफराज नकवी, पाकिस्तान से मौलाना जाफर बिलग्रामी, अफ्रीका से हुसैन सदानी, अली मोली दीना, ऑस्ट्रेलिया से अब्दुल कासिद आदि शामिल हुए