मोबीक्विक ने बस टिकट बुकिंग के लिए ‘पार्शियल पेमेंट’ लॉन्च किया

मोबीक्विकनई दिल्ली| बस बुकिंग उद्योग में नई कंपनी मोबीक्विक ने इस साल के अंत तक अपनी मजबूत स्थिति बनाने के लिए अनोखी पेशकशों की घोषणा की है। 3.2 करोड़ ग्राहकों वाली मोबाइल वॉलेट की इस अग्रणी कंपनी ने टिकट रिजर्वेशन के लिए पार्शियल पेमेंट और बस टिकट बुकिंग के लिए कैश पिक अप की घोषणा कर उपयोगकतरओ की यात्रा को सुगम बनाया है।

मोबीक्विक की सह-संस्थापक उपासना टाकू ने कहा, “हम मौजूदा समय में रोजाना 4000 बस बुकिंग कर रहे हैं और पिछले एक महीने में इस सेवा में 100 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज कर चुके हैं। इस शानदार वृद्धि ने हमें बस बुकिंग को एक अलग राजस्व स्रोत के रूप में देखने के लिए प्रोत्साहित किया है। इस पर ध्यान केंद्रित कर हमने बस टिकट बुकिंग के लिए पार्शियल पेमेंट बुकिंग और कैश पिक अप को लॉन्च किया है। मौजूदा समय में हम बस बुकिंग इंडस्ट्री में बेहद आकर्षक पेशकश कर रहे हैं जिससे हमें इस साल के अंत तक बड़ी बाजार भागीदारी हासिल करने में मदद मिलेगी।”

भारत में बस बुकिंग सेगमेंट 20,000 करोड़ रुपये का है और इस सेगमेंट में ऑनलाइन लेनदेन का योगदान लगभग 15 प्रतिशत है। यह सेगमेंट तेजी से बढ़ रहा है और इसमें मोबाइल ऐप के जरिए की जाने वाली बुकिंग का अहम योगदान है। निजी बस यात्रा बाजार अनुमानित तौर पर 17,000 करोड़ रुपये का है और वर्ष 2018 तक इसमें 40 प्रतिशत तक का इजाफा होने का अनुमान है।

सरकार-संचालित बस यात्रा बाजार अनुमानित रूप से 44,000 करोड़ रुपये का है और 2018 तक इसमें 20 प्रतिशत तक की वृद्धि होने का अनुमान है।

मोबीक्विक की बस बुकिंग सेवा पूरे भारत में उपलब्ध है और यह मोबीक्विक ऐप और वेबसाइट के जरिए हासिल की जा सकती है।

LIVE TV