अर्थशास्त्री की भविष्यवाणी : मोदी के लिए विनाशकारी साबित होगी नोटबंदी, देशवासी ही देंगे सजा

मोदी के लिए विनाशकारीनई दिल्ली। नोटबंदी को लेकर पीएम मोदी पर देश के दिग्गज अर्थशास्त्री की भविष्यवाणी सामने आयी है। पूर्व पीएम मनमोहन सिंह ने कहा कि मोदी के लिए विनाशकारी साबित होगी नोटबंदी। उन्होने नोटबंदी को देश के लिए बड़ी त्रासदी करार दिया है। साथ ही कहा कि मोदी ने 500 और 1000 के नोट बैन करके देश को आर्थिक आपातकाल की तरफ धकेल दिया है। मनमोहन ने मोदी के अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के सभी दावों को खोखला बताते हुअ कहा है कि मोदी सिर्फ बातों के तीर मारते हैं फैसले वो लेते हैं और उसका नुकसान देश की जनता को भुगतना पड़ता है।

मोदी के लिए विनाशकारी

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक पूर्व पीएम ने जनवेदना सम्मेलन में कांग्रेस कार्यकर्ताओं से कहा कि नोटबंदी का फैसला देश और मोदी दोनो के लिए विनाशकारी है। इस फैसले से देश पर असर पड़ा है लेकिन आने वाला समय और भी बदतर होने वाला है। 1991 में बतौर वित्त मंत्री देश की अर्थव्यवस्था को एक नयी राह देने वाले मनमोहन सिंह ने नोटबंदी को ही देश की जीडीपी में होने वाली 2 प्रतिशत की गिरावट की वजह बताया।

मनमोहन ने कहा कि तमाम रेटिंग एजेंसियों ने देश की जीडीपी 7.7 से 7 प्रतिशत से नीचे की ग्रोथ रेट का अनुमान जताया है। साथ ही कृषि और अनौपचारिक क्षेत्र के रोजगारों में भी गिरावट आएगी।

मनमोहन सिंह पहले भी नोटबंदी के फैसले को बड़ी आपदा करार दे चुके हैं। उन्होने देश की जनता को आगाह करते हुए कहा था कि वे आने वाले मुश्किल दौर के लिए तैयार रहें। साथ ही मनमोहन ने लिखा था कि इस फैसले ने 100 करोड़ से ज्‍यादा भारतीयों के आत्‍मविश्‍वास को समाप्‍त कर दिया। पीएम मोदी ने करोड़ों भारतीयों का विश्वास चकनाचूर कर दिया है जिसे लेकर वे भारत सरकार में अपनी और अपने धन की सुरक्षा को लेकर भरोसा करते हैं। साथ ही पूर्व प्रधानंत्री डॉ. मनमोहन सिंह ने नोटबंदी को लेकर पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि देश के लिए तो अभी बुरे दिन शुरु हुए हैं और सबसे बुरा होना अभी बाकी है।

 

LIVE TV