मैरिज हाल मै बीती रात स्टोर रूम मे आग लगने से लगभग 4लांख का सामान जलकर राख

बिजनौर
नगीना।धामपुर नगोना एन०एच 74 रौड स्थिति कृष्णा मैरिज हाँल मै बीती रात स्टोर रूम मे आग लगने से लगभग 4लांख का सामान जलकर राख हो गया।(मौ०विशनोई सराये कस्बा नि०महेन्द्र सैनी पुत्र किशोरी सैनी का एन एच 74 रोड पर कृष्णा मैरिज हाँ ल है।मैरिज हाँल का कोई बीमा नहीं है।बताया जाता है कि मैरिज हाँल मे कोई विधुत विभाग की बिजली भी  नही है।महेन्द्र सैनी ने बताया की मेरे पिता किशोरी सिहं व मेरा साला अर्जुन सिंह रोजाना कि तरह बीती रात सो रहे थे।मुझे नुकसान पहुँचाने की गरज से कोई अज्ञात व्यक्ति 7 व8 फुट ऊँची दिवार को फान्द कर नीचे आया और स्टोर रूम की खुली खिड़की सै आग लगाकर फरार हो गया।आग लगने का पता रात 2 बेजे उस समय मेरे पिता व साले को लगा जब स्टौर रूम से आग के धुऐ व लिन्टर चटकने की आवाज आयी तब उन्होनें घर पर फोन किया आग का सुनकर पुरा परिवार व रिशतेदार मैरिज हाँल आग को बुझाने के लिये दौड पङे जब तक स्टोर मे पड़ा डबल बैडं,झालर,चाँदनी,शामीयाने, पर्दे,घास काटनै की मशीन,तारौ के बन्डल,डीजे व एम्पिली फायर,लिहाफ गददे कम्बल रजाई सब जलकर राख हो गया है।स्टोर मे लगी आग सै लगभग 4 लाँख रूपये का नुकसान होना बताया।घटना की रिपोर्ट की तहरीर थाना नगीना पुलिस को देकर महेन्द्र सैनी नेआग लगाने वाले का पता लगाकर उसके खिलाफ कानुनी कारवाई की गुहार लगायी है।

LIVE TV