मैजिक की टक्कर में बाइक सवार छात्र घायल
बी.ए. की परीक्षा देकर बाइक से लौट रहा था घर
बिजनौर। बी.ए. की परीक्षा देकर बुलैट से घर लौट रहे युवक को सामने से आ रहे यात्रियों से भरे मैजिक ने टक्कर मार दी। घायल छात्र को गम्भीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहंा से चिकित्सकों ने उसे मेरठ रेफर कर दिया।
नांगल सोती निवासी इकबाल अहमद 22वर्ष पुत्र सईद अहमद वर्धमान कालेज में बी.ए. प्रथम वर्ष का छात्र है। शुक्रवार की दोपहर इकबाल कालेज से परीक्षा देकर अपनी बुलट से घर वापस लौट रहा था। मण्डावर के बास पहुंचा इसी बीच सामने से आ रहे यात्रियांे से भरे एक मैजिक ने उसकी बुलैट में टक्कर मार दी। दुर्घटना में बाइक सवार छात्र गम्भीर रूप से घायल हो गया। घायल को 108 एम्बुलैंस की मदद से तत्काल ही जिला अस्पताल लाया गया, जहंा चिकित्सकों ने उसकी नाजुक हालत को देखते हुए मेरठ के लिए रेफर कर दिया।