मेरठ ट्रिपल मर्डर मामले में दूसरे आशिक ने की थी मैडम की हत्या

मेरठ ट्रिपल मर्डर केसमेरठ। शास्त्रीनगर में हुए मेरठ ट्रिपल मर्डर केस में तीसरे शख्स की भागीदारी का पता लगने से मामले में एक और नया मोड़ आ गया है। पहले इस केस की सारी कड़ियाँ रिया के पति पुष्पेंद्र के इर्द-गिर्द घूम रही थीं। वहीँ अचानक इस केस में अन्य व्यक्ति के शामिल होने की बात ने मामले का पूरा रुख ही पलट कर रख दिया है। बता दें कि बीते शनिवार को शास्त्रीनगर के सेक्टर 5 में एक बीमा कंपनी के प्रबंधक चंद्रशेखर उनकी पत्नी पूनम गुप्ता और शेरगढ़ी की रहने वाली रिया उर्फ रेनू की हत्या की गई थी।

मेरठ ट्रिपल मर्डर केस का सच

इस मेरठ ट्रिपल मर्डर केस को लेकर पुलिस ने इस बात का अंदेशा जताया है कि एकतरफा प्यार के कारण इस शख्स ने रिया उर्फ रेनू की हत्या की है।

पुलिस की पड़ताल में सामने आया कि रिया उर्फ रेनू का दूसरा प्रेमी माधवपुरम निवासी सचिन है। जो नोएडा में फूल बेचने का काम करता है। पुलिस के मुताबिक सचिन की रिया से दो वर्ष पहले ग्राहक के रूप में दोस्ती हुई। जो एकतरफा प्यार में बदल गई थी। सचिन रिया पर शादी का दबाव बनाने लगा। जबकि रिया ने मना कर दिया और यही कत्ल की वजह बनी।

सवाल बन गया था यह हत्याकांड

कत्ल के बाद मेरठ ट्रिपल मर्डर केस पुलिस के लिए सवाल बन गया था। पुलिस अब यह दावा कर रही है कि बहुत ही जल्दी इस केस को सुलझा लिया जाएगा। डीआईजी लक्ष्मी सिंह ने बताया कि इस हत्याकांड का कारण एकतरफा प्यार है और कथित आरोपी सचिन है जो बहुत ही जल्दी पुलिस की पकड़ में होगा। उसके पकड़ में आने के बाद ही इस केस की सभी गुत्थियां सुलझ पाएंगी। इसके लिए हमने टीम को रवाना भी कर दिया गया है।

ऑनलाइन हुआ था सम्पर्क

दरअसल, पुलिस के मुताबिक सचिन नाम का शख्स ऑनलाइन सेक्स रैकेट के जरिए दो साल रिया उर्फ रेनू के संपर्क में आया था। सचिन पहली बार उससे ग्राहक बनकर मिला फिर उसको दिल दे बैठा। सचिन माधवपुरम इलाके का रहने वाला है, जो सेक्स रैकेट के सिलसिले में मिला और बाद में रिया से शादी की जिद करने लगा। रिया का इंकार करना ही तिहरे हत्याकांड की वजह बना। फिलहाल पुलिस को सचिन की लोकेशन नोएडा में मिली है। जिसे पकड़ने के लिए पुलिस नोएडा में दबिश दे रही है।