एक से ज्यादा बीवियां चाहिए तो इस मेट्रीमोनी साइट पर आइए

ब्रिटेन के एक बिजनेसमैन ने दो मेट्रीमोनी वेबसाइट बनाकर बवाल मचा दिया है। दरअसल, ये दोनों मेट्रोमोनी पहली पत्नी रहते हुए दूसरी शादी करने और एक से अधिक शादियां करने के लिए बनाई गई है।

 

मेट्रीमोनी वेबसाइट और बीवियां

SecondWife.com और Polygamy.com नाम की इन वेबसाइट्स पर 35 हजार से ज्यादा मेंबर हैं। SecondWife के अधिकारी का कहना है कि वेबसाइट बनाने की वजह एक से अधिक शादियों को बेहतरीन तरीके से अंजाम देना है।

शरिया के कानूनों का हवाला देते हुए वह कहते हैं कि इस्लाम में एक से अधिक बीवियां रखने का हक है। बस, शर्त यह है कि सभी बीवियों को बराबर प्यार और सम्मान देना चाहिए।

SecondWife के को फाउंडर आजाद चायवाला कहते हैं, ‘यह मेरी प्रवृत्ति में है। मैं खुद दूसरी बीवी चाहता हैं और मेरे जैसे लोगों के लिए ही यह वेबसाइट बनाई है।’

बीबीसी को दिए इंटरव्यू में आजाद कहते हैं, ‘दो बीवी रखने के फैसले से मेरी पहली पत्नी भी सहमत है।’ वह कहते हैं कि ब्रिटेन में हजारों ऐसी मुस्लिम महिलाएं हैं, जो दूसरी शादी करने के लिए तैयार हैं।

आजाद चायवाला सोशल मीडिया पर एक नामी पर्सनालिटी हैं। फेसबुक और यूट्यूब पर उन्हें फॉलो करने वाले ढेरों लोग हैं। फेसबुक पर इस शख्‍स को 40 हजार से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं।

हालांकि चायवाला का यह आइडिया विवादों में आ गया है। ब्रिटेन में बहुविवाह कानूनी रूप से अपराध है। ऐसे मामलों में आरोपितों को सात साल की जेल का प्रावधान है।

इस मामले के सामने आने के बाद ब्रिटेन के मुस्लिम सांसद खालिद महमूद खासे नाराज हैं। उन्होंने आजाद के आइडिया और उनकी मेट्रीमोनी वेबसाइट को बकवास करार दिया है।

खालिद ने द सन को दिए इंटरव्यू में कहा, ‘उन्हें लग रहा है कि वह सही कर रहे हैं। लेकिन यह गलत है और अपराध भी। ऐसी वेबसाइट बनाकर वह खुद को आर्थिक रूप से भी कमजोर करेंगे। यह रिस्क का काम है।’

मेट्रीमोनी के लिए चायवाला को गुड मॉर्निंग ब्रिटेन नाम के टीवी शो पर भी खासी फजीहत झेलनी पड़ी थी। हालांकि इससे बचने के लिए चायवाला तर्क दे रहे हैं कि इस्लाम में चार शादियां करने का हक है। यह कोई गैरकानूनी काम नहीं है।

डेली मेल को दिए इंटरव्यू में आजाद चायवाला ने कहा है कि अगर कोई शख्‍स एक से अधिक बीवियां चाहता है तो इसमें क्या गलत है। उसे यह हक दिया जाना चाहिए।

LIVE TV