मुस्लिम वोट पाने के लिए बेशर्मी पर उतरी महिला प्रत्याशी, पब्लिक के सामने बदले कपड़े

मुंबई| चुनावों में जीत पाने के लिए प्रत्याशियों को क्या कुछ नहीं करना पड़ता कोई मजहबी टोपी पहन लेता है तो कोई उनके साथ बैठकर भोजन कर लेता है लेकिन आज हम जिस प्रत्याशी की बात कर रहे हैं ये सबसे अनोखा है क्योकि इस प्रत्याशी ने तो अपना चोला ही बदल लिया है।

आज हम बात कर रहे हैं उस महिला प्रत्याशी कि जिसने अपने वोटरों को लुभाने के लिए हिजाब पहन लिया है इस प्रत्याशी का नाम है निकिता निकम. निकिता हिन्दू हैं लेकिन वो जिस वार्ड से चुनाव लड़ रही हैं वो मुस्लिम बहुल है जिस कारण उन्हें ये सब भी करना पड़ रहा है।

निकिता मुंबई के वार्ड नंबर 223 से प्रत्याशी हैं एमबीए स्टूडेंट निकम निकाय चुनाव में अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए कड़ी मेहनत कर रही हैं वार्ड 223 मुस्लिम बहुल इलाका है जनसंख्या के हिसाब से यहां 60 प्रतिशत मुस्लिम वोटर्स हैं ऐसे में निकम मुस्लिम मतदाताओं को लुभाने के लिए हिजाब पहनकर अपने लिए वोट की अपील कर रही हैं।

निकम कहती हैं कॉलेज टाइम में मेरी एक मुस्लिम फ्रेंड ने मुझे हिजाब गिफ्ट किया था तब तो उस हिजाब को मै नहीं पहन पाई लेकिन अब चुनाव में हिजाब पहनना मुझे काफी अच्छा लग रहा है मेरी एक समर्थक ने मुझे एक बुर्का गिफ्ट किया है जिसे भी मैं अभी तक नहीं पहन पाई।

निकम कांग्रेस पार्टी की प्रत्याशी हैं और तीन बार कांग्रेस के समर्थन से चुनाव जीत चुके दयनराज निकम की बेटी हैं निकिता के पार्टी से नॉमिनेशन के बाद उनके समर्थक उनकी सफलता को लेकर काफी चिंतित थे उनकी चिंता रही कि वो कैसे ट्रडिशनल माइंडसेट को बदलकर मुस्लिम वोटर्स के बीच मजबूत छवि पेश कर पाएंगी लेकिन उन्होंने यव कर दिखाया है।

निकिता को हिजाब पहनने की सलाह कांग्रेस कार्यकर्ता रुबिना अयूब खान ने दी थी उनके लिए निकिता बेटी की तरह हैं वो उनकी आंखों के सामने वह पली-बढ़ी हैं।

चूंकि निकिता वोटर्स के बीच वह एक दम नया चेहरा हैं इसलिए रुबिना ने प्रचार प्रसार के घर-घर जाने के दौरान निकिता को हिजाब पहनने की सलाह दी है इसके पीछे उनकी सोच है कि ज्यादातर मुस्लिम लड़कियां हिजाब पहनकर ही रहती हैं और अगर निकिता भी हिजाब पहनकर मुस्लिम मतदाताओं के बीच जाएंगी तो इससे वह जुड़ाव महसूस करेंगे।

LIVE TV