लीक : श्याओमी के लेटेस्ट स्मार्टफोन में होंगे दो रियर कैमरे

मी 5एस श्याओमी मोबाइल कंपनी अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन मी 5एस को लांच करने की तैयारी में है। ख़बरों के मुताबिक़ कंपनी इसे 27 सितंबर को लांच कर सकती है। हाल ही में जारी हुए टीजर से इस बात का खुलासा हुआ है। इतना ही नहीं बल्कि इस स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा होने की भी खबर है। जारी ताजा टीजर से मिली जानकारी पिछले लीक से हुए खुलासे पर मुहर लगाने का काम कर रही है।

मी 5एस स्मार्टफोन

हालांकि, इससे पहले आई लीक तस्वीरों में जहां डुअल रियर कैमरा मॉड्यूल को रियर पर सबसे ऊपर दायं कोने में हॉरिज़ोंटल दिखा गया था। वहीं श्याओमी के ताजा टीज़र में डुअल कैमरा सेटअप को वर्टिकली दिखाया गया है।

श्याओमी के लेटेस्ट टीज़र से जवाब मिलने की जगह कई सवाल भी खड़े होते हैं। खबर यह भी है कि कंपनी मी 5एस स्मार्टफोन ना लॉन्च कर मी नोट एस लॉन्च करेगी।

अब इससे सवाल उठता है कि श्याओमी के लेटेस्ट टीज़र में मी 5एस या फिर मी नोट एस का जिक्र है? या हो सकता है कंपनी की योजना किसी और डिवाइस को ही लॉन्च करने की है।

श्याओमी 27 सितंबर को चीन में एक इवेंट आयोजित कर रही है। इस इवेंट में कंपनी द्वारा कुछ नए डिवाइस लॉन्च करने की उम्मीद है।

मी 5एस को मी5 का ज्यादा दमदार वेरिएंट कहा जा रहा है। और इसमें श्याओमी डुअल रियर कैमरा दे सकती है। इसके साथ ही मी 5एस में 16 मेगापिक्सल रियर कैमरा और 4 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा होने की भी खबरें सामने आ चुकी हैं।

डुअल कैमरे के अलावा, मी 5एस में एक 64-बिट स्नैपड्रैगन 821 क्वाड-कोर प्रोसेसर और एड्रेनो 530 जीपीयू दिया जा सकता है। फोन में 6 जीबी रैम और 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज हो सकती है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर आधारित मीयूआई 8 पर चलेगा।

LIVE TV