महाराष्ट्र में जूना अखाड़े के साधुओं की मौत पर बॉलीवुड ने की निंदा, कहा-देश को आप लोगों ने नफरत से जला दिया…

महाराष्ट्र के पालघर में साधुओं की मॉब लिंचिंग में दो साधुओं सहित तीन लोगों की मौत हो गई. इस घटना की चारों ओर निंदा की जा रही है और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की जा रही है. ऐसे में बॉलीवुड से कई हस्तियों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. आइए जानते हैं किसने क्या कहा है…

पालघर

 

 

अनुपम खेर

अभिनेता अनुपम खेर ने ट्विटर पर लिखा, ‘पालघर में तीन साधुओं की मॉब लिंचिंग होना काफी दुखी और भयभीत करने वाला है। आखिर तक वीडियो नहीं देख पाया। ये क्या हो रहा है? ये क्यों हो रहा है। मानवता का जघन्य अपराध है ये।’

 

फरहान अख्तर

बॉलीवुड अभिनेता फरहान अख्तर ने इस मामले में ट्वीट करते हुए लिखा, ‘इस हिंसा की कड़ी निंदा करता हूं, जिसने पालघर में 3 लोगों की जान ले ली। उपद्रवी भीड़ की समाज में कोई जगह नहीं होनी चाहिए और मुझे आशा है कि हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया गया है और न्याय भी जल्द से जल्द दिया जाएगा।’

 

 

जीशान अय्यूब

इस मामले पर ट्वीट करते हुए जीशान अय्यूब ने लिखा, ‘पालघर लिंचिंग के बाद भी अगर हम ये मान रहे हैं कि हम लोगों में इंसानियत बाकी है तो माफ कीजिए, मैं आपकी इस बात से इत्तेफाक नहीं रखता। इस देश को आप लोगों ने नफरत से जला दिया है, पर घरबराइये नहीं, हम आपसे लड़ते रहेंगे, देश को बचाने के लिए।’

 

 

 

गौरतलब है कि पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए ग्रामीणों और 110 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। जिनमें से 101 को 30 अप्रैल तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है और नौ नाबालिगों को एक किशोर आश्रय गृह में भेज दिया गया है। वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पालघर की घटना को लेकर रविवार शाम को उद्धव ठाकरे से भी बात की।

 

LIVE TV