महाराष्ट्र में कांग्रेस, बीजेपी को दे रही है कांटे की टक्कर, कैबिनेट सरकार के कुछ मंत्री पीछे

महाराष्ट्र में 288 विधानसभा सीटों पर चुनाव के बाद आज मतगणना हो रही है. सुबह 8 बजे ही मतगणना चल रही है और शुरुआती रुझानों से बीजेपी और शिवसेना गठबंधन काफी आगे चल रहा है. राज्य में बहुमत का आंकड़ा 145 सीटों का है और अब तक के रुझानों में बीजेपी गठबंधन यह आंकड़ा पार कर चुका है. हालांकि, एक दिलचस्प बात ये सामने आ रही है कि गठबंधन का असली फायदा शिवसेना को मिलता दिखाई दे रहा है, जबकि बीजेपी खुद घाटे में दिखाई दे रही है.

महाराष्ट्र में कांग्रेस

महाराष्ट्र में बीजेपी-शिवसेना गठबंधन भले ही आगे चल रहा हो, लेकिन फडणवीस सरकार के कई मंत्री अपनी-अपनी सीटों पर पीछे चल रहे हैं. फडणवीस कैबिनेट का हिस्सा रहे अतुल सवे, विजय शिवतारे, बाला भेगड़े, मदन यरावर, राम शिंदे और पंकजा मुंडे पीछे चल रहे हैं.

महाराष्ट्र की सभी 288 सीटों पर रुझान आ गए हैं. इनमें से बीजेपी 98 और शिवसेना 69 सीटों पर आगे चल रही है. जबकि कांग्रेस 38 और एनसीपी 40 सीटों पर लीड कर रही है. बता दें कि 2014 के विधानसभा चुनाव में शिवसेना और बीजेपी ने अलग-अलग चुनाव लड़ा था.

इस साल अयोध्या में भगवान राम का होगा भव्य स्वागत, जलाए जाएंगे पांच लाख से ज्यादा दीप

जिसमें शिवसेना ने 63 सीटें जीती थीं, जबकि बीजेपी ने 122 सीटों पर बाजी मारी थी. लेकिन इस बार दोनों पार्टियां मिलकर चुनाव लड़ रही हैं और अब तक जो रुझान सामने आ रहे हैं, उसमें बीजेपी घाटे में दिखाई दे रही है.

महाराष्ट्र में सभी 288 विधानसभा सीटों के रुझान आ गए हैं. इनमें से 171 सीटों पर बीजेपी-शिवसेना गठबंधन आगे चल रहा है. इनमें बीजेपी 107 और शिवसेना 64 सीटों पर आगे है. जबकि कांग्रेस-एनसीपी गठबंधन 79 सीटों पर लीड कर रही है, इनमें 39 पर कांग्रेस और 36 पर एनसीपी आगे चल रही है.

25 अक्टूबर को पूरा देश मनाएगा धनतेरस, इस तरीके से होगी धन की बारिश…  

नागपुर दक्षिण पश्चिम सीट से

बीजेपी प्रत्याशी और मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस आगे चल रहे हैं. तीन राउंड की मतगणना के बाद फडणवीस 7493 वोटों से आगे चल रहे हैं.

LIVE TV