
पंजाबी सिंगर व मशहूर रैपर बादशाह अपने रैप सॉन्ग के लिए ही नहीं, बल्कि मस्ती मजाक के लिए भी काफी पहचाने जाते हैं. बादशाह जब भी ऐसे मूड में होते हैं तो मजेदार वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर जरूर पोस्ट करते हैं.
बादशाह के गाने जितनी जल्दी इंटरनेट पर तूफान मचाते हैं, उतने ही जल्दी उनके फनी मूड वाले वीडियो भी छा जाते हैं. बादशाह ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर आमिर खान की फिल्म ‘अंदाज अपना-अपना’ का डायलॉग कॉपी करते हुए मजेदार वीडियो पोस्ट किया. यह वीडियो कुछ ही मिनटों में इंटरनेट पर वायरल हो गया. बादशाह ने इस वीडियो को टिकटॉक म्यूजिकल ऐप के लिए बनाया.
https://www.instagram.com/p/BtyIP0vBWSn/?utm_source=ig_embed
बादशाह इस वीडियो में आमिर खान का डायलॉग बोलते हैं, ‘गोली से भून दूंगा मैं सबको…’. लेकिन बाद में पता चलता है कि उनके बंदूक में गोली ही नहीं होती. यह सीन आमिर खान और सलमान खान की फिल्म ‘अंदाज अपना-अपना’ का है. बादशाह को फिल्मों में रैपिंग के लिए जाना जाता है. इस वीडियो में उनके साथ पंजाबी सिंगर आस्था गिल भी हैं. बादशाह ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन दिया, ”टिकटॉक वीडियो पर आस्था गिल के साथ ‘अंदाज अपना अपना’ ”.