चुनावी घमासान में दो-दो हाथ करने मैदान में उतरेगा ये क्रिकेटर, जीत की है पूरी उम्मीद

ढाका। बांग्लादेश की वनडे क्रिकेट टीम के कप्तान मशरफे मुर्तजा अपने देश के संसदीय चुनाव में हिस्सा लेने के लिए तैयार हैं। वेबसाइट ‘ईएसपीएन’ की रिपोर्ट के अनुसार, मुर्तजा को सत्तारूढ़ पार्टी आवामी लीग से नामांकन की पुष्टि मिल गई है। वह देश के 11वें संसदीय चुनाव में हिस्सा ले रहे हैं।

 

मशरफे मुर्तजा

मुर्तजा अपने गृहनगर नराली-2 निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे। इस चुनाव के लिए मतदान 30 दिसम्बर को होंगे। उन्होंने फेसबुक पोस्ट पर एक पोस्ट के जरिए अपनी खुशी भी जाहिर की है।

राम विलास पासवान के इस बात से कांग्रेस को मिलेगा बल, लेकिन घिर जाएंगे PM मोदी

इस पोस्ट में मुर्तजा ने लिखा, “मुझे हमेशा से राजनीति में रुचि थी। मेरा हमेशा से मानना था कि हमारे देश में विकास राजनीति के बगैर संभव नहीं है।

पाकिस्तान को अमेरिका की दो टूक, मुंबई हमलों के दोषियों पर करो कार्रवाई वरना…  

अब मेरे पास अपने देश के लिए कुछ करने का अवसर है। मुझे नहीं पता कि 2019 विश्व कप के बाद मेरे भविष्य में क्या होने वाला है। मेरा मानना है कि हर चीज सही समय पर होती है।”

देखें वीडियो:-

LIVE TV