
6 मई को लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण का मतदान जारी है। इस भीषण गर्मी में भी मतदान केंद्र के बाहर जनता की लंबी-लंबी कतारें लगी हुई हैं। भारी संख्या में लोग घरों से निकल कर अपने मताधिकार का प्रयोग करने पहुंच रहे हैं।

बता दें की लोकतंत्र की मजबूती के लिए सात राज्यों के 51 लोकसभा सीटों पर देश का हर नागरिक मतदान केंद्र की तरफ बढ़ रहा है। नौजवानों से लेकर बुजुर्ग और महिलाएं कोई भी मतदान को लेकर पीछे नहीं है।
लेकिन झारखंड के हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के 450 नंबर मतदान केंद्र पर एक व्यक्ति अपनी मां को गोद में उठा कर वोट डलवाने के लिए मतदान केंद्र पहुंचा। बुजुर्ग महिला की उम्र 105 साल है, इसलिए वो चलने में असमर्थ हैं। इसके बावजूद उन्होंने अपना वोट डाला।
पश्चिम बंगाल के बैरकपुर लोकसभा की यह तस्वीर उस समय की है जब मतदान शुरू भी नहीं हुए थे। वोटिंग शुरू होने के पहले ही लोग मतदान केंद्रों के बाहर कतार लगा कर खड़े थे।
दरअसल पश्चिम बंगाल के बैरकपुर लोकसभा की यह तस्वीर उस समय की है जब मतदान शुरू भी नहीं हुए थे। वोटिंग शुरू होने के पहले ही लोग मतदान केंद्रों के बाहर कतार लगा कर खड़े थे।
वहीं पांचवे चरण में जम्मू-कश्मीर की लद्दाख लोकसभा सीट पर भी मतदान चल रहा है। बर्फीला और पहाड़ी इलाका होने के कारण यहां इस समय भी काफी ठंड है।
जहां ऐसे मौसम में भी कड़ी सुरक्षा के बीच लद्दाख के मतदाता भारी संख्या में मतदान करने पहुंच रहे हैं। युवाओं के साथ-साथ बुजुर्ग मतदाताओं में भी जोश दिखने को मिल रहा है। यहां एक मतदान केंद्र पर पहुंची बुजुर्ग महिला ने सुरक्षा कर्मियों की मदद से वोट डाला।
दरअसल बिहार की सारण लोकसभा सीट के एक मतदान केंद्र में व्हील चेयर की सहायता से एक वृद्ध मतदाता वोट देने पहुंचे।
मध्य प्रदेश के छतरपुर के रहने वाले एक मतदाता ने अपने पिता के अंतिम संस्कार के बाद क्षेत्र के मतदान केंद्र पर आकर मतदान किया।