भारतीय नौसेना में ऑफिसर बनने का सुनहरा मौका, ऐसे करें आवेदन
नई दिल्ली। भारतीय नौसेना भर्ती में एसएससी ऑफिसर पायलट / एनएआई एंट्री की वेकेंसी – भारतीय नौसेना ने एसएससी ऑफिसर पायलट / एनएआई एंट्री की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। पात्र अभ्यर्थी 10 सितंबर 2016 से 30 सितंबर 2016 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। भारतीय नौसेना भर्ती में उम्मीदवार आयु सीमा, योग्यता, आवेदन शुल्क व अन्य की जानकारी के लिए नीचे प्रारूप देख सकते हैं।
पद– एसएससी ऑफिसर पायलट / एनएआई एंट्री।
योग्यता – बीटेक की डिग्री।भारतीय नौसेना भर्ती, भारतीय नौसेना
स्थान– ऑल इंडिया।
अंतिम तिथि– 30 सितंबर 2016
आयु सीमा– 19 से 25 वर्ष के बीच।
डीएवीपी– 10701/11/0037/1617.
कुल पद – जानकारी उपलब्ध नहीं।
पद का नाम– Short Service Commission (SSC) Officer in Pilot / NAIC for course commencing Jun 2017 at the Indian Naval Academy Ezhimala, Kerala.
भर्ती विज्ञापन के लिए यहां पर क्लिक करें।
ऑनलाइन आवेदन के लिए यहां पर क्लिक करें।