पहली बार हवा साफ़ करेगी यूनिलीवर
नई दिल्ली| उपभोक्ता वस्तुओं की कंपनी यूनिलीवर ने अज्ञात राशि में वायु स्वच्छ करने के उपकरण बनाने वाली कंपनी ब्लूएयर का अधिग्रहण करने की घोषणा मंगलवार को की।
ब्लूएयर का अधिग्रहण
ब्लूएयर के संस्थापक बेंग्ट रिटरी ने एक बयान जारी कर कहा, “दुनिया भर में बढ़ रहे वायु प्रदूषण के मद्देनजर घर के अंदर के वातावरण को स्वस्थ और सुरक्षित बनाने में ब्लूएयर लाखों की जगह करोड़ों लोगों की मदद करने में सक्षम होगी।”
विश्व स्वास्थ्य संगठन की हाल की एक रपट के हवाले से रिटरी ने कहा कि अब वायु प्रदूषण दुनिया भर में स्वास्थ्य के लिए अकेला सबसे बड़ा खतरा है, जिससे साल 2012 में करीब 70 लाख लोगों की मौत हो गई थी।
भारत, स्वीडन, चीन, अमेरिका, जापान और दक्षिण कोरिया समेत उसके सभी बाजारों में ब्लूएयर के वर्तमान ब्रांड नाम में कोई बदलाव नहीं होगा।