ब्लीच लगाते समय इन बातों का रखें खास ध्यान…

आज के समय में बढ़ते प्रदुषण के साथ – साथ भाग -दौड़ भरी जिंदगी के कारण अपनी त्वचा की देखभाल अच्छे से नहीं कर पाते हैं। वहीं हर इंसान को अपनी त्वचा की बेहद चिंता होती यहीं। देखा जाए तो लकड़ियां हो या पुरुष या हर कई सुन्दर दिखना चाहता हैं। जिसके लिए लोग महंगे से महंगे प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं।

 

बतादें की क्या आपको इस बात की जानकरी हैं की घरेलू नुस्खे को अपनाकर आप कुछ ही मिनटों में अपने चेहरे को चमकदार बना सकते हैं। वहीं हमारे ब्यूटी एक्सपर्ट का मानना हैं की आपके चेहरे को मिनटों में चमकदार घरेलु नुख्से के साथ – साथ ब्लीच भी आपकी त्वचा को चमकदार बनाता हैं।

 

पुलिस को मिली बड़ी सफलता, छापेमारी में पकड़ी तमंचा बनाने की फैक्ट्री

वहीं पार्लर में अक्सर फेशियल के समय ब्लीच का इस्तेमाल किया जाता हैं। जहां ब्लीच की मदद से त्वचा में जो अनचाहे बालों का रंग हैं वो हल्का पड़ जाए। लेकिन आज के समय में लड़कियां पार्लर में न जाकर घर में ही खुद से लगाती हैं , ताकि वो मिनटों में अपनी त्वचा को चमकदार बना सके।

आइये जानते हैं घर में ब्लीच को त्वचा में कैसे लगाए –

– बतादें की लड़कियां अगर पहली बार ब्लीच का इस्तेमाल करने जा रही हैं तो अपनी त्वचा के अनुसार ब्लीच क्रीम का चयन करें। जहां आपकी त्वचा सेंसिटिव है तो ब्लीच करने से पहले उसे कान के पीछे लगाकर टेस्ट जरूर कर लें।

– लेकिन अगर आपको जलन या रैशेज हो तो ब्लीच न करें। वहीं ब्लीच करने से पहले थ्रेडिंग न कराएं , और साथ ही ब्लीच करते और हटाते वक्त हाथों का इस्तेमाल न करें।

– दरअसल सबसे पहले अच्छे से फेसवॉश करें। इसके बाद फेस पर प्री-ब्लीच क्रीम से मसाज करें। अब एक कटोरी में 2 से 3 चम्मच ब्लीचिंग क्रीम लें और उसमें 1 या 2 चुटकी एक्टिवेटर मिलाएं। ध्यान रखें कि एक्टिवेटर की मात्रा बराबर हो, क्योंकि यह आपकी त्वचा को नुकसान भी पहुंचा सकता हैं।

LIVE TV