ब्रिक्स फिल्मोत्सव शुरू, दिल्ली में दिखाई जाएंगी 20 फिल्में
दिल्ली | राजधानी दिल्ली में शुक्रवार को पांच दिवसीय ब्रिक्स फिल्मोत्सव का आधिकारिक शुभारंभ किया गया। महोत्सव कुल 20 फिल्में दिखाई जाएंगी और पांच पुरस्कार दिए जाएंगे। इस फिल्म महोत्सव का आयोजन सदस्य देशों के फिल्म से जुड़े लोगों के बीच सिनेमा, संस्कृति और खान-पान के क्षेत्र में सहयोग की संभावनाओं का पता लगाने के लिए एक मंच के तौर पर काम करने के मकसद से हो रहा है। ब्रिक्स देशों में ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका शामिल हैं।
ब्रिक्स फिल्मोत्सव के उद्घाटन सत्र में पांचों सदस्य देशों के प्रतिनिधियों ने मीडिया से रू-ब-रू होकर फिल्मोत्सव और इसके जनमानस पर पड़ने वाले प्रभावों के बारे में अपनी राय रखी।
फिल्मोत्सव में पांचों सदस्य देशों की चार-चार, यानी कुल 20 फिल्में दिखाई जाएंगी। इसके अलावा कुछ ब्रिक्स देशों के छात्रों की फिल्मों की विशेष स्क्रीनिंग भी दिखाई जाएगी।
निर्णायक मंडल फिल्मोत्सव में दिखाई जाने वाली 20 फिल्मों में से बेहतरीन फिल्म निर्माताओं, कलाकारों और निर्देशकों को पुरस्कृत भी करेंगे। इस संदर्भ में पांच पुरस्कार सर्वश्रेष्ठ फिल्म, सर्वश्रेष्ठ अभिनेता, सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री, सर्वश्रेष्ठ निर्देशक और विशेष जूरी पुरस्कार दिए जाएंगे।
दिल्ली के सीरी फोर्ट ऑडिटोरियम में महोत्सव की शुरुआत शाम पांच बजे मलयालम फिल्म ‘वीरम’ के प्रदर्शन के साथ हुई।
फिल्म महोत्सव निदेशालय (डीएफएफ) के महानिदेशक सी.सेंथिल राजन ने उद्घाटन सत्र के दौरान आईएएनएस को बताया, “ब्रिक्स फिल्मोत्सव का उद्देश्य सदस्य देशों के बीच सिनेमा और संस्कृति को बढ़ावा देना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले साल रूस में ब्रिक्स सम्मेलन के दौरान ब्रिक्स फिल्मोत्सव का प्रस्ताव रखा था, जिसे हकीकत में तब्दील किया गया है।”
ब्रिक्स फिल्म महोत्सव छह सितंबर तक चलेगा। इसके बाद 15 और 16 अक्टूबर को गोवा में ब्रिक्स सम्मेलन का आयोजन होगा।