बैन के बाद इस जोरदार तरीके से सोशल मीडिया पर वापसी करने की तैयारी ने ट्रंप

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को कैपिटल इमारत पर 6 जनवरी को हुए हमले के बाद ट्विटर, फेसबुक और अन्य सोशल साइट्स पर निलंबित कर दिया गया था। हालांकि अब ट्रंप खुद का सोशल मीडिया प्लेटफार्म लान्च करने की तैयारी कर रहे हैं। खबर है कि ट्रंप अगले तीन माह में सोशल मीडिया पर दिखाई देने लगेंगे। मीडिया रिपोर्टस में यह जानकारी ट्रंप के एक वरिष्ठ सलाहकार के वक्तव्य पर लिखी गई है।

आपको बता दें कि राजधानी वॉशिंगटन में हुए बवाल औऱ हिंसा के बाद तमाम सोशल मीडिया कंपनियों ने ट्रंप को बैन कर दिया था। यह शुरुआत गूगल और एपल ने अपने एप स्टोर से की थी। इसके बाद फेसबुक और ट्विटर और फिर यू ट्यूब ने भी डोनाल्ड ट्रंप द्वारा अपलोड किए गए नए वीडियो कंटेंट को अपने प्लेटफार्म से हटा दिया था। ट्रंप के चैनलों को शर्तों के उल्लंघन के आरोप में सस्पेंड किया गया था।

LIVE TV