
कार्डिफ। भारत की महिला बैडमिंटन खिलाड़ी तन्वी लाड ने शुक्रवार को वेल्स इंटरनेशनल टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। तन्वी ने महिला एकल वर्ग के मुकाबले में इंग्लैंड की पेग बटलर को मात देकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई।
टूर्नामेंट की दूसरी वरीय प्राप्त तन्वी और पेग का पहली बार आमना-सामना हुआ है। उन्होंने 31 मिनट तक चले मुकाबले में इंग्लैंड की खिलाड़ी को 21-15, 21-14 से मात दी।
इसके अलावा, टूर्नामेंट के पुरुष युगल वर्ग में भारत की जिश्नु सान्याल और शिवम शर्मा की जोड़ी ने आयरलैंड की नहात नग्युयेन और पॉल रेनाल्ड की जोड़ी को 28 मिनट के भीतर एकतरफा मुकाबले में 21-14 , 21-19 से मात देकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई है।