बेयोंसे नोल्स ने शेयर की जुड़वा बेटियों के साथ तस्वीर

बेयोंसेलॉस एंजेलिस : सिंगर बेयोंसे नोल्स ने बीते दिनों जुडवा बेटियों को जन्म दिया था. बेटियों के जन्म के बाद नोल्स ने पहली बार उनकी तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है. इस तस्वीर में बेयोंसे ने अपनी दोनों बेटियों को एक ही हाथ में पकड़ा हुआ है.

इस तस्वीर को बेयोंसे ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. यह तस्वीर वायरल हो रही है.

बेयोंसे ने फरवरी में इंस्टाग्राम पर तस्वीर डालते हुए अपनी प्रेगनेंसी की घोषणा की थी.

बेयोंसे की बेटियों के पैदा होने की खबर पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने सॉन्गराइर्ट्स हॉल ऑफ फेम से एक वीडियो संदेश में दो बच्चियों के आने का संकेत दिया था.

यह भी पढ़ें : काबिल बनने के बाद ऋतिक बनेंगे देवों के देव

बेयोंसे ने अपनी प्रेगनेंसी के दौरान कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थी. इन तस्वीरों को उनके फैंस ने खासा पसंद किया था.

नोल्स की बेटियों का जन्म 14 जून को हुआ था.

नोल्स ने अपनी गर्भावस्था की एक बिना कपड़ों की तस्वीर साझा की थी.

नोल्स की पहले से पांच साल की बेटी ब्ल्यू आइवी है.

तस्वीर में नोल्स का बढ़ा पेट साफ नजर आ रहा था. यह तस्वीर ब्लैक एंड व्हाइट थी. तस्वीर में नोल्स के बाल खुले हैं, जो उनके कंधों तक आ रहे थे.

 

Sir Carter and Rumi 1 month today. ??❤️??????????

A post shared by Beyoncé (@beyonce) on Jul 13, 2017 at 10:10pm PDT

LIVE TV