बीरभूमि में हिंसा के बाद अब नादिया में टीएमसी नेता की हत्या, तनाव बढ़ने की आशंका

पश्चिम बंगाल में हिंसा का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है। हाल ही में सामने आई बीरभूम जिले में हुई 10 लोगों की हत्या का मामला अभी तक शांत भी नहीं हो पाया था कि अब नादिया में टीएमसी नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस हत्या की वारदात के सामने आने के बाद एक बार फिर से लोगों में नाराजगी देखी जा सकती है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक यह घटना बुधवार देर रात की बताई गई। मृतक का नाम सहदेव मंडल है। मृतक सहदेव मंडल नादिया जिले में टीएमसी के स्थानीय कार्यकर्ता थे। सहदेव की पत्नी अनीमा मंडल बगुला की पंचायत सदस्य है। घटना का पता उस दौरान चला जब टीएमसी नेता बुधवार रात लहूलुहान हालत में सड़क पर पड़े मिले। लोगों ने उन्हें बगुला के स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। हालांकि यहां हालत बिगड़ने पर उन्हें कृष्णानगर अस्पताल ले जाया गया, जहां मंडल का निधन हो गई।

ज्ञात हो कि बीरभूम में भी हिंसा की शुरुआत टीएमसी के एक पंचायत नेता की हत्या से ही हुई थी। इसलिए आशंका जताई जा रही है कि बीरभूम के रामपुरहाट जैसी हिंसा कहीं नादिया में न हो जाए।

LIVE TV