बीजेपी ने सीएम अखिलेश की नीयत पर उठाए सवाल

बीजेपीलखनऊ। भारतीय जनता पार्टी ( बीजेपी ) के प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य ने बुधवार को अखिलेश यादव कैबिनेट द्वारा लिए गए फैसले पर सरकार की नीयत पर सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि कैबिनेट का निर्णय सरकार की विदाई के समय किया गया चुनावी फैसला है।

बीजेपी ने उठाए सवाल

बीजेपी अध्यक्ष ने कैबिनेट के फैसलों पर अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि उप्र सरकार बच्चों को निशुल्क कापी-किताब तो आज तक उपलब्ध करा नहीं पा रही है। कक्षा एक से आठ तक निशुल्क बस्ता उपलब्ध कराने की बात महज चुनावी शिगूफा है।

उन्होंने कहा कि कक्षा एक से आठ तक के बच्चों का विद्यालय में प्रवेश हुए दो माह के लगभग हो चुका है। बच्चों को अब बस्ते की जरूरत अगले वर्ष होगी, लेकिन तब तक प्रदेश से समाजवादी पार्टी की सरकार की विदाई हो चुकी होगी।

मौर्य ने इलाहाबाद में मेट्रो चलाने की कैबिनेट की स्वीकृति पर सवालिया निशान खड़ा करते हुए कहा कि यदि सरकार विश्व प्रसिद्ध तीर्थ, संगम नगरी के विकास के प्रति ईमानदार होती तो उसने यह फैसला समय रहते पहले ही किया होता, ताकि इसका क्रियान्वयन हो सकता।

उन्होंने कहा कि जब तक इलाहाबाद मेट्रो का डीपीआर तैयार होगा, उसके पहले ही उप्र की जनता वर्तमान सरकार को बाहर करने का फैसला कर चुकी होगी। भाजपा अध्यक्ष ने विधायकों तथा मंत्रियों की वेतन बढ़ोतरी पर कहा कि अच्छा होता उप्र सरकार विधायकों और मंत्रियों के वेतन बढ़ाने के पहले बुंदेलखंड के किसानों और उप्र के बेरोजगारों की बदहाली दूर करती।

सपा सरकार की सभी विकास योजनाओं को केवल सैफई तक सीमित रहने की बात कहते हुए मौर्य ने कहा कि प्रदेश सरकार के मुखिया अखिलेश यादव उप्र से भ्रष्टाचार और अपराध को समाप्त कर जनविश्वास जीत सकते थे, लेकिन वह सुअवसर जो प्रदेश की जनता ने उन्हें दिया था, उसे उन्होंने खो दिया है।

LIVE TV