बिहार में पत्रकार को जान से मारने की धमकी, नीतीश के नेता पर आरोप
नई दिल्ली। बिहार में जंगलराज बढ़ता ही जा रहा है। पत्रकार राजदेव रंजन की हत्या के बाद अपराधियों के हौसले बढ़ गए हैं। इस मामले में सीएम नीतीश कुमार के सख्त रुख के बावजूद बिहार में पत्रकार को जान से मारने की धमकी मिली है।
बिहार में पत्रकार खौफ में
ताजा मामला नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा का है। यहां एक अखबार के पत्रकार राजेश कुमार सिंह को जान से मारने की धमकी मिली है। पत्रकार राजेश ने इस धमकी के पीछे जेडीयू एमएलसी हीरा प्रसाद बिंंद को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने पुलिस को सूचना दे दी है।
राजेश कुमार सिंह ने बताया कि जेडीयू एमएलसी हीरा प्रसाद बिंद के गुर्गों पर उन्हें धमकाया है। राजेश ने बताया कि हीरा प्रसाद के बदमाश उनके कार्यलय में घुसे और उन्हें पंचायत चुनाव से जुड़ी छपी खबर का खंडन करने की बात कहने लगे और खबर का खंडन नहीं करने पर उन्हें सिवान पत्रकार की हत्या जैसा अंजाम भुगतने की धमकी तक दे डाली।
वहीं पीड़ित राजेश सिंह ने हीरा बिंद समेत चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। इस मामले में एसपी नालंदा कुमार आशीष ने कहा है कि उन्हें मामले की जानकारी मिली है। छानबीन कर केस दर्ज करने के बाद उचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है।