
REPORT – KULDEEP AWASTHI/ JHANSI
झांसी थाना बड़ागांव के अंतर्गत ग्राम गोरामाछिया के पास एक निजी प्रॉपर्टी पर मिट्टी डालने का काम चल रहा था. ऐसे मै एक ट्रक जैसे ही आगे बड़ा वहाँ पर विद्युत विभाग के द्वारा निकाली गयी.
लाइन के नीचे जैसे ही ट्रक आया तो बिजली के तारो से सम्पर्क मै आया तो ट्रक के टायरो मैं आग लग गयी और वहाँ हडकंप मच गया किसी तरह ड्राईवर ने कूद कर अपनी जान बचाई.
जौनपुर में देर रात एसपी ने चलाया सघन वाहन चेकिंग अभियान, साथ ही संदिग्धों की ली जा रही है तलाशी
आनन फानन मैं फायर बिग्रेड को सूचना दी गयी मौके पर पहुची फायर बिग्रेड की गाडी ने आग पर काबू पाया जानकारी के अनुसार कोई भी जनहानी नही हुई.