
आज के समय में लड़कियां अपने बालों की समस्या से बेहद परेशान रहती हैं. देखा जाए तो बदलते मौसम के कारण बालों में समस्या उत्तपन हो जाती हैं. अधिकतर झड़ते बालों में जैसी समस्या रोज दिन – प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही हैं.
बतादें की अगर सिर में रूसी हो और सिर हमेशा खुजलाता रहे तो वहीं बालों से उसकी चमक गायब होने लगती हैं. लेकिन क्या आप जानती हैं कि केला, संतरा, एवाकाडो या फिर पपीता आदि का पेस्ट अगर सिर पर लगाया जाए तो बालों की सभी समस्याएं हल हो जाती हैं.
कल रात हुई तेज बारिश से मौसम ने अचानक बदली करवट, ऊंचाई वाले इलाकों में जमकर बर्फवारी…
ऐसा इसलिए अगर आपको भी लंबे, काले, घने और खूबसूरत बाल चाहिये तो अपनाइए यहां दिए गए कुछ फ्रूट हेयर पैक-
बेजान बालों के लिये-
जहां पैक बनाने के लिये 1 कप नारियल के दूध में, 3 चम्मच गुडहल पाउडर, आधा कप नींबू का रस और आधा कप बीयर मिलाइये. इस पैक से मुर्झाए हुए बाल एक दम शाइन करेगें.
झड़ते बालों के लिये-
देखा जाए तो अगर बाल झड़ने लगे तो आप मेथी को पीस कर ग्रीन टी या हल्के गरम पानी के साथ मिला कर सिर पर लगाएं.
तेलिये बालों के लिए –
वहीं संतरे का रस, 1 चम्मच तुलसी पाउडर, 1 कप दही और आमला पाउडर एक साथ मिलाइये. इस पैक को लगाने से सिर के पोर्स बंद हो जाएंगे और बाल तेलिये नहीं होगें.
खुजलीदार सिर के लिए –
अगर रूसी की वजह से सिर में खुजली होती रहती है तो आमले के रस के साथ नींबू का रस और 1 कप दही मिला कर पेस्ट बनाइये. इससे सिर की रूसी गायब हो जाएगी.