देश नहीं, विदेशों में भी बाबा रामदेव के चर्चे, आयुर्वेद का ज्ञान बांटकर दे रहे नौकरी

 बाबा रामदेव और नेपालकाठमांडू। योग गुरु बाबा रामदेव ने बुधवार को कहा कि वह नेपाल में अरबों रुपये का निवेश करेंगे, जिससे देश में 20 हजार नौकरियों के अवसर पैदा होंगे। बाबा रामदेव और नेपाल के राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी ने नेपाल में पतंजलि ग्राम उद्योग की नई फैक्ट्री का उद्घाटन किया।

पतंजलि योगपीठ के संस्थापक और ब्रांड एंबेसडर बाबा रामदेव एक सप्ताह की यात्रा पर मंगलवार को नेपाल पहुंचे। यहां बाबा रामदेव ने फेडरेशन ऑफ नेपालीज चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के साथ संवाद कार्यक्रम में कहा कि नेपाल में पहले 1.5 बिलियन के निवेश से जो फैक्ट्री स्थापित की गई थी उसमें अब 5 बिलियन रुपए का निवेश किया जाएगा। इससे 20000 नेपाली युवाओं को रोजगार मिलेगा।

बाबा रामदेव के साथ उनके सहयोगी आचार्य बालकृष्ण भी नेपाल के बारा डिस्ट्रिक गए हैं, जहां वे 5 दिन का योग शिविर आयोजित करेंगे। बीरगंज में होने वाले इस कार्यक्रम में राष्ट्रपति भंडारी, प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल, नेपाली कांग्रेस के अध्यक्ष शेर बहादुर देउबा सहित कई अन्य लोगों को आमंत्रित किया गया है।

योग गुरू बाबा रामदेव ने नोटबंदी का विरोध करने वालों को देशद्रोही करार देते हुए सोमवार को कहा था कि मंदिरों में छिपी संपत्ति का भी खुलासा होना चाहिए। बाबा रामदेव ने नोटबंदी के फैसले को लेकर पीएम मोदी के समर्थन में उतरे हिंदू साधू-संतों के साथ एक संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि इस फैसले का विरोध करने वाले देशद्रोही हैं।

LIVE TV