
लखनऊ। यूपी के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री बलदेव सिंह आलोख लाइव टीवी पर वंदे मातरम नहीं सुना पाए। एंकर लगातार उनसे वंदे मातरम सुनाने का अनुरोध करता रहा पर बलदेव सिंह लगातार बहाना बनाते रहे। इतना ही नहीं एंकर ने अंत में यहां तक कह दिया कि बलदेव सिंह जी मुझे लगता है कि आपको वंदे मातरम आता ही नहीं। जिसके बाद भी बलदेव सिंह बहाने बनाने में लगे हुए हैं। ये खबर शायद आपको हैरान करे पर ये खबर बिल्कुल सच है। जिसका वीडियो भी वायरल हुआ है।
ट्रेन के अंदर बम मिलने से हरकत में आया रेलवे, आईजी ने दिए सुरक्षा बढ़ाने के आदेश
बता दें कि डिबेट के दौरान लगभग छह मिनट तक एंकर यहीं बोलता रहा कि मैंने डिबेट बीच में ही रोक दी है और आप मुझे वंदे मातरम गाकर सुना दीजिए। लेकिन बलदेव की तरफ से लगातार कोई ना कोई बहाना बनाया जाता रहा। एंकर बार-बार सुनाने का आग्रह कर रहा था लेकिन बलदेव का जवाब यह था – टेलीफोन पर सुना दूंगा, मैं आपको सुना दूंगा, इनका (मौलाना) सर्टिफिकेट नहीं लेना, सीधा-सीधा सुना दूंगा, हम आपको सुना देंगे चिंता मत कीजिए। अंत तक वह वंदे मातरम सुनाने को राजी नहीं हुए। आखिर में एंकर ने बार-बार कहा कि बलदेव जी आपको वंदे मातरम आता ही नहीं है। इसपर भी बलदेव कुछ नहीं बोले।
यूपी सरकार ने गोरखपुर में 30 बच्चों की मौत का किया खंडन
डिबेट में साक्षी महाराज और एक मौलाना भी शामिल थे। साक्षी महाराज ने बलदेव को निशाने पर लेते हुए कहा कि राष्ट्र गान और राष्ट्रगीत देश की आत्मा हैं और जिनको नहीं आता उन्हें सबसे पहले इसे सीखने का प्रयास करना चाहिए। इसपर बलदेव भी सिर हिलाते हुए दिखे। मौलाना ने भी बलदेव पर तंज कसते हुए कहा कि उनको मुल्क से प्यार नहीं है इसलिए वह नहीं गा रहे हैं।
ये था डिबेट का मुद्दा
यह बहस मुंबई के म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन (BMC) द्वारा निगम के स्कूलों में राष्ट्रगीत वंदे मातरम को जरूरी बनाने के फैसले पर हो रही थी। इस फैसले के बाद बीजेपी ने कहा कि महाराष्ट्र के सभी स्कूलों में वंदे मातरम जरूरी होना चाहिए। शिव सेना और बीजेपी ने मद्रास हाई कोर्ट के फैसले का भी जिक्र किया। जिसने हाल में वहां के सभी स्कूलों में वंदे मातरम को जरूरी किया था।
देखें वीडियो
सौजन्य- आज तक
वंदे मातरम गाने के नाम पर छूटे यूपी के मंत्री के पसीने!#NEWSROOM @rahulkanwal
अन्य वीडियो के लिए क्लिक करें https://t.co/0lHmKyGH0i pic.twitter.com/NZpvcwVYWR— AajTak (@aajtak) August 11, 2017