बगदाद के बाजार मेंं डबल ब्लास्ट, 54 लोगों की मौत
बगदाद। इराक की राजधानी बगदाद में मंगलवार को दो बम धमाकों में कम से कम 54 लोगों की मौत हो गई और 100 से अधिक घायल हो गए।
‘स्काई न्यूज’ की रिपोर्ट के मुताबिक, शिया बहुल उत्तरी जिले अल-शाब में एक बाहरी बाजार में हुए एक आत्मघाती बम विस्फोट में 38 लोगों की मौत हो गई और 70 घायल हो गए।
वहीं, अल-रशीद के दक्षिणी इलाके में एक कार बम में विस्फोट होने के कारण 16 लोगों की मौत हो गई और 30 अन्य घायल हो गए।
बगदाद ऑपरेशन्स कमांड के एक प्रवक्ता ने सरकारी टीवी चैनल को बताया कि एक अकेले हमलावर ने विस्फोटकों से भरी एक जैकेट में विस्फोट कर दिया। उसी समय कार में रखा बम भी फट गया।
अभी तक हमलों की जिम्मेदारी किसी ने नहीं ली है। इराक के उत्तरी और पश्चिमी क्षेत्रों में जून 2014 में आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) के कब्जे के बाद से इराक में आतंक की लहर दिखाई दे रही है।
हाल के महीनों में इराकी सुरक्षा बलों के हाथों अपने कब्जे वाले ठिकाने गंवा देने के बाद से आतंकवादी संगठन ने नागरिकों पर हमले तेज कर दिए हैं।
प्रशासन के मुताबिक, फिलहाल आईएस का इराकी क्षेत्र के केवल 14 प्रतिशत हिस्से पर कब्जा है, जबकि 2014 में उसके कब्जे में 40 प्रतिशत क्षेत्र था।
बगदाद आईएस के निशाने पर
इससे पहले इराक की राजधानी से उत्तर में स्थित एक सरकारी प्राकृतिक गैस संयंत्र पर इस्लामिक स्टेट ने हमला किया जिसमें कम से कम 14 लोग मारे गए।
बगदाद से 20 किलोमीटर उत्तर में स्थित इस संयंत्र पर हमला रविवार (15 मई) तड़के शुरू हुआ और सबसे पहले एक आत्मघाती कार हमलावर ने ताजी शहर स्थित संयंत्र के मुख्य द्वार पर टक्कर मार दी।
इसके बाद कई आत्मघाती हमलावर और आतंकी संयंत्र के अंदर घुस गए। सुरक्षा कर्मियों के साथ उनकी झड़प हुई। पूरे घटनाक्रम में 27 सुरक्षाकर्मी घायल हुए हैं।