फेडरर के खिलाफ मैच सपने के सच होने जैसा : सेरेना
पर्थ| अमेरिका की स्टार टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स का कहना है कि उनके लिए स्विट्जरलैंड के दिग्गज रोजर फेडरर के खिलाफ मैच खेलने का मौका मिलना सपने के सच होने जैसा है।
बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, होपमैन कप में स्विट्जरलैंड का सामना अमेरिका से होगा और ऐसे में सेरेना और फेडरर आमने सामने-होंगे।
मिश्रित युगल वर्ग के मैच में सेरेना की भिड़ंत फेडरर से होगी। इसमें फेडरर की साझेदार बेलिंडा बेनकिक होंगी और सेरेना के साझेदार फ्रांसेस टियाफोए होंगे।
सेरेना ने कहा, “मेरे लिए फेडरर के खिलाफ मैच खेलने का मौका मिला सपने के सच होने जैसा है। मुझे इसका बेहद इंतजार था।
बीजेपी विधायक ने किया ऐसा खुलासा, जिसे जान खड़े हो गए PM मोदी के कान…
फेडरर ने भी सेरेना के खिलाफ मैच खेलने के मौके पर खुशी जाहिर करते हुए कहा, “हम दोनों के लिए यह मैच बेहद रोमांचक होगा और कई टेनिस प्रशंसकों को इसका इंतजार होगा।”