ऑग्सबर्ग ने जोनाथन के साथ करार किया

फुटबाल क्लब ऑग्सबर्गबर्लिन: जर्मनी के फुटबाल क्लब ऑग्सबर्ग ने हॉफेनहिम क्लब के मिडफील्डर जोनाथन श्मिड के साथ करार किया और एलेक्जेंडर एस्वेइन को हेर्था बर्लिन क्लब को बेच दिया। क्लब ने जोनाथन के साथ चार साल का अनुबंध किया है।

फुटबाल क्लब ऑग्सबर्ग के खेल निदेशक स्टीफान रॉयटर ने कहा, “हम जोनाथन के साथ करार कर काफी खुश हैं। जोनाथन ने हाल ही के साल में जर्मन लीग में अपनी कुशलता का प्रमाण दिया है। वह अपनी गुणवत्ता से टीम की मदद करेंगे।”

फ्रांस के 26 वर्षीय खिलाड़ी जोनाथन को जर्मन लीग की अच्छी समझ है, क्योंकि वह इसमें हॉफेनहिम के लिए खेल चुके हैं।

जोनाथन ने कहा, “क्लब में मैं अपने लिए अच्छे अवसर देख रहा हूं। मैं काफी खुश हूं कि सत्र शुरू होने से पहले ही ‘विंडो ट्रांसफर’ मेरे लिए काफी अच्छा रहा।”

LIVE TV