फिर महंगा हुआ डीज़ल-पेट्रोल, जानिये कितना बढ़ा दाम

पेट्रोल और डीजल के दाम में रविवार को लगातार दूसरे दिन वृद्धि की गई। तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के मुताबिक, पेट्रोल में 35 पैसे जबकि डीजल में 25 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है। ताजा वृद्धि के बाद राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 98.46 रुपये और डीजल 88.90 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है। तेल के दाम देश में सर्वकालिक उच्चस्तर पर बने हुए हैं।

इससे पहले, शनिवार को पेट्रोल और डीजल में 35-35 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई थी। अन्य महानगरों की बात करें तो मुंबई में एक लीटर पेट्रोल का दाम 104.56 रुपये जबकि एक लीटर डीजल की कीमत 96.42 रुपये हो गई है। वहीं, कोलकाता में पेट्रोल और डीजल के दाम क्रमश: 98.30 रुपये और 91.75 रुपये प्रति लीटर हैं। चेन्नई में पेट्रोल 99.49 रुपये लीटर और डीजल 93.46 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। रविवार को वाहन ईंधन कीमतों में चार मई से 31वीं बार बढ़ोतरी हुई है। 31 बार में पेट्रोल 8.06 रुपये प्रति लीटर और डीजल 8.37 रुपये प्रति लीटर महंगा हुआ है। वैट और ढुलाई भाड़े की वजह से विभिन्न राज्यों में ईंधन के दाम अलग-अलग होते हैं।

LIVE TV