…तो ये है तैमूर के खूबसूरत और हेल्दी होने का राज


प्रेग्नेंसी के दौरानमुंबई :
बॉलीवुड की अभिनेत्री करीना कपूर खान ने प्रेग्नेंसी के दौरान और डिलिवरी के बाद खुद को इस तरह कैरी किया था कि सब के होश उड़ गए थें। प्रेग्नेंसी के दौरान किसी भी चीज को लेकर कोई हिचक नहीं दिखाई। करीना ने अपनी न्यूट्रिशन रुजुता दिवेकर के साथ एक फेसबुक लाइव किया। इस मौके पर करीना ने प्रेग्नेंसी के बाद अपने फिटनेस और बेटे तैमूर के बारे में कई खुलासे किये।

प्रेग्नेंसी के दौरान

एक सवाल के जवाब पर करीना ने कहा,  ‘मैंने अपनी प्रेग्नेंसी को खूब इंजॉय किया है और सबने मेरा साथ भी दिया है। फिर चाहे वो मीडिया हो,  सैफ हो,  मेरे फैन्स और फ्रेंड्स या मेरा परिवार, सभी ने मेरी बहुत मदद करी है। मैंने प्रेग्नेंसी के दौरान अपना वजन 18 किलो तक बढ़ा लिया था, जब मैं अपनी तस्वीरें देखती तो खुद को बोलती थी कि कितनी मोटी हो गई हूं।’

प्रेग्नेंसी के दौरान

करीना बोली बेटे तैमूर की खूबसूरती और फिटनेस की वजह उनका खाना पीना है। करीना बोली मै मानती हूँ कि तैमूर पठान का बेटा है लेकिन उनके खाने-पीने के कारण भी बेटे की खूबसूरती और फिटनेस में निखार आया है। करीना ने आगे बताया कि जब वह प्रेग्नेंट थीं तब वह खूब घी, दूध, पराठे और पिज्ज़ा खातीं थीं जिसकी वजह से तैमूर खूबसूरत बच्चा है।

ये भी पढ़े :दीपिका हुईं बेरोजगार, मूवी पाने के लिए इन दो एक्ट्रेस का किया पत्ता साफ

करीना कहती हैं,  ‘प्रेग्नेंसी सबसे खुबसूरत अनुभव है, आप किसी को जिंदगी दे रहे हैं। तैमूर दुनिया के सबसे प्यारे बच्चे है और यह मैं इस लिए नहीं कह रही क्योंकि वह मेरा बेटा है,  तैमूर ने मुझे बहुत स्पेशल फील करवाया है। तैमूर के अंदर पठान का खून है,  वह एक जगह बैठना पसंद नहीं करता। मैं जब भी उसे अपनी गोद में लेकर बैठती हूं वह रोने लगता है,  तब मुझे उसे गोद में उठाकर घुमाना पड़ता है।’

LIVE TV