प्राथमिक स्कूल के बच्चों संग लखनऊ के डीएम ने खाया मिडडे मील का खाना

dm-rajshekhar_landscape_1459580502लखनऊ के प्राथमिक स्कूल में आयोजित एक कार्यक्रम में पहुंचे डीएम राजशेखर अचानक बच्चों के साथ खाना खाने बैठ गए.

लखनऊ के डीएम राजशेखर श‌न‌िवार सुबह दस बजे गोसाईगंज के मलौली प्राथ‌‌म‌िक स्कूल में गौरैया बचाओ कार्यक्रम में पहुंचे। ये कार्यक्रम एक एनजीओ ने आयो‌ज‌ित क‌िया था।

इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्य सच‌िव ने भी श‌िरकत की। डीएम राजशेखर और व‌िश‌िष्ट अत‌िथ‌ियों के स्वागत में स्कूल के बच्चों ने रंगोली बनाई।

कार्यक्रम के दौरान डीएम ने वहां मौजूद लोगों को गौरैया बचाने और साफ-सफाई रखने की शपथ द‌िलाई।कार्यक्रम खत्म होते-होते बच्चों के म‌िडडे मील का वक्त हो गया और बच्चों को टीन के नीचे खाना परोसा जाने लगा।

बच्चों के म‌िडडे मील खाने की जानकारी होने पर डीएम ने उनके साथ खाना खाने की इच्छा जताई और उनके साथ खाने बैठ गए।

 
LIVE TV