पोलार्ड की धुवांधार पारी के आगे उड़ा साउथ अफ्रीका, केवल इतनी गेंदों में ठोका अर्धशतक

चौथे टी-20 में वेस्टइंडीज ने साउथ अफ्रीका को 21 रन से हरा दिया। वेस्टइंडीज की जीत में पोलार्ड ने अपना ‘पावर’ दिखाया और ऑलराउंडर परफ़ॉर्मेंस कर टीम को जीत दिलाई। इस जीत के साथ ही 5 मैचों की टी-20 सीरीज 2-2 की बराबरी पर आ गई है।

चौथे टी-20 में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। पहले वेस्टइंडीज ने बल्लेबाजी की और 20 ओवर में 6 विकेट पर 167 रन बनाए वे.स्टइंडीज की ओर से लेंडल सिमंस ने 34 गेंद पर 47 रन बनाए और साथ ही कप्तान पोलार्ड ने 25 गेंद पर ताबड़तोड़ 51 रन बनाकर अपनी टीम के स्कोर को 167 रन पर ले जाने में अहम भूमिका निभाई। आखिरी समय में फैबियन एलेन ने पोलार्ड के साथ मिलकर तेजी से रन बनाए जिसकी वजह से टीम 167 रन पर पहुंच पाई। एलेन ने 13 गेंद पर 19 रन की पारी खेली।

167 रन के जवाब में साउथ अफ्रीकी टीम 20 ओवर में 146 रन पर आउट हो गई और इस तरह से वेस्टइंडीज चौथा मैच जीतने में सफल रहा। साउथ अफ्रीकी पारी को लक्ष्य तक नहीं पहुंचाने में ‘चैंपियन’ ड्वेन ब्रावो की गेंदबाजी का बड़ा हाथ रहा था। ब्रावो ने 4 ओवर में 19 रन देकर 4 बल्लेबाजों को आउट किया, जिसने साउथ अफ्रीकी टीम को मैच से बाहर कर दिया।

वेस्टइंडीज के कप्तान कीरोन पोलार्ड ने केवल 25 गेंद पर नाबाद 51 रन बनाए जिसने ही मैच का पासा पलट दिया। पोलार्ड ने अपनी 51 रन की तूफानी पारी में 2 चौके और 5 छक्के जमाए। 34 साल के पोलार्ड ने साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों की घूब धुनाई की, वेस्टइंडीज के टी-20 कप्तान का यह छठा टी-20 इंटरनेशनल अर्धशतक है। 204 की स्ट्राइक रेट के साथ पोलार्ड ने बल्लेबाजी कर फैन्स का दिल जीत लिया।

LIVE TV