दुनिया में कहीं भी छिपा हो पोकेमोन, ये ऐप पकड़ कर लाएगा
दुनिभर में धूम मचाने वाले गेम पोकेमोन गो पर भले ही कई देशों ने पाबंदी लगा दी हो लेकिन इसका क्रेज कम होने का नाम नहीं ले रहा। एक ओर लोग हर पोकेमोन को ढूंढने की कोशिश में लगे हैं, वहीं अब एक ऐसा ऐप तैयार कर लिया गया है, जो इस मुश्किल को आसान बना देगा। इस ऐप को गो राडार नाम दिया गया है।
पोकेमोन गो
इस ऐप की मदद से पोकेमोन गो प्लेयर्स अब किसी भी स्पेसिफिक पोकेमोन को उसके नाम से सर्च कर पाएंगे। यह उस पोकेमोन की आपसे दूरी और पकड़ने का समय भी बता देगा।
इस ऐप में अलर्ट और अलार्म सिस्टम भी दिया गया है। इसकी मदद से आप अपने लेवल के पोकेमोन को पकड़ने के लिए उसके नाम से अलर्ट नोटीफिकेशन सेट कर पायेंगे।
इस फीचर से जब कभी भी कोई पोकेमोन आपके करीब होगा तो यह आपको स्मार्टफ़ोन के टॉप बार पर रेड कलर में एलर्ट वाइब्रेशन दिखाएगा।
तो है न यह कमाल का ऐप। अब इसकी मदद से गेम को खेलना आसान हो जाएगा। लेकिन यह ऐप अभी सिर्फ आईफोन यूजर्स के लिए ही उपलब्ध कराया गया है। इसलिए एंड्रायड यूजर्स को अभी के लिए निराश होना पड़ेगा।
देखें वीडियो :-
[youtube https://www.youtube.com/watch?v=eMPTk68UKsE]